PMC बैंक की स्थिति पर है कड़ी नजर, फॉरेंसिक ऑडिट जारीः RBI गवर्नर

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि घोटाले से जूझ रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र (पीएमसी) बैंक की स्थिति पर वह लगातार करीब से निगरानी रखे हुए है और फिलहाल बैंक का फॉरेंसिक ऑडिट किया जा रहा है।
PunjabKesari
23 सितंबर से लगी हैं पाबंदियां
केंद्रीय बैंक ने फंसे कर्ज की जानकारी होने के बाद 23 सितंबर को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर निकासी की सीमा सहित कई तरह की पाबंदियां लगाई हुई हैं। वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक के बाद दास ने बताया, "पीएमसी बैंक की स्थिति की नजदीक से निगरानी की जा रही है। पीएमसी बैंक मामले में फॉरेंसिक ऑडिट चल रहा है।"
PunjabKesari
पैसे निकालने की लिमिट बढ़ाई
गौरतलब है कि पीएमसी बैंक में 4,335 करोड़ रूपए की अनियमितताएं सामने आने के बाद आरबीआई ने निकासी की लिमिट तय करने समेत अन्य प्रतिबंध लगाए थे। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बैंक के ग्राहकों को कुछ राहत देते हुए अपने खाते से निकासी की लिमिट को बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया था। यह चौथी बार है जब रिजर्व बैंक ने पीएमसी के ग्राहकों के लिए प्रति खाता निकासी की लिमिट बढ़ाई है। इस मामले में पुलिस ने एचडीआईएल के प्रवर्तकों राकेश वाधवान और सारंग वाधवान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। रुपए निकालने की मांग को लेकर पीएमसी के खाताधारक मुंबई समेत देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News