2022 में क्लाउड बाजार सात अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में इंटरनेट यूजर्स की भारी संख्या पाई गई है। इसलिए एनालिटिक्स कृत्रिम मेधा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के एजेंट का कहना है कि भारत में इंटरनेट ऑफ थिंग्स का इस्तेमाल बढ़ने से भारत के क्लाउड बाजार के 2022 तक तीन गुना से अधिक बढ़कर 7.1 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की संभावना है।

मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्लाउड-नेक्स्ट वेव ऑफ ग्रोथ इन इंडिया शीर्षक रिपोर्ट के अनुमान लगाया है कि 2018 में सूचना-प्रौद्योगिकी पर किये गए कुल खर्च में से 6 प्रतिशत क्लाउड पर किये जा रहे हैं। नैस्कॉम ने गूगल क्लाउड और डिलॉइट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी के साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News