इन भारतीय ‘दबंग’ कम्पनियों के सामने नहीं टिकती चीन की कंपनियां

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा पर टैंशन जारी है। जी-20 से अलग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात जरूर हुई है, लेकिन इसके बाद भी गतिरोध खत्म नहीं हुआ है। चीन खुद को काफी बड़ी इकोनॉमी मानता है। उसका दावा है कि भारत की इकोनॉमी उसके सामने कहीं नहीं टिकती है। हालांकि भारत के पास कुछ ‘दबंग’ ऐसी कम्पनियां हैं जो अपनी फील्ड में किसी भी चीनी कम्पनी को नहीं टिकने देतीं।

कम्पनियों की प्रोडक्शन चीनी कम्पनियों से कहीं आगे
जो भारतीय कम्पनियां अपनी फील्ड में अकेले चीन को टक्कर देती हैं उनमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर टाटा की टी.सी.एस. तक शामिल हैं। लिस्ट में शामिल यह कम्पनियां मार्कीट साइज से लेकर प्रोडक्शन तक में चीनी कम्पनियों से कहीं आगे हैं। यही कारण है कि इनका लोहा पूरी दुनिया मानती है। आइए जानते हैं इन्हीं कम्पनियों के बारे में और जानते हैं कि आखिर ये कंपनियां अपनी फील्ड में टॉप चीनी कम्पनियों से कितनी आगे हैं।
PunjabKesari
सॉफ्टवेयर
टी.सी.एस. : भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी
मार्कीट कैप : 4.9 लाख करोड़ रुपए
युनयू : चीन की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी 
मार्कीट कैप : 23.6 हजार करोड़ रुपए
PunjabKesari
दवाइयां 
सन फॉर्मा : भारत की सबसे बड़ी दवा कम्पनी 
मार्कीट कैप : 1.31 लाख करोड़ रुपए 
गुआनझाऊ फार्मा होल्डिंग : चीन की सबसे बड़ी दवा कम्पनी
मार्कीट कैप : 41.7 हजार करोड़ रुपए
PunjabKesari
बाइक/2 व्हीलर
हीरो मोटोकॉर्प : भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर कम्पनी 
एक साल का प्रोडक्शन : 70 लाख यूनिट
लिफान : चीन की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कम्पनी 
एक साल का प्रोडक्शन : 15 लाख यूनिट

वैक्सीन
सीरम इंस्टीयूट ऑफ  इंडिया : भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी  
एक्सपोर्ट : 100 से ज्यादा देशों में 
बीजिंग टिनटैन बायो : टीका बनाने वाली चीन की सबसे बड़ी कम्पनी
एक्सपोर्ट : चीन तक ही सीमित


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News