सीमा पर तनाव से देश में हलचल: दुकानदार ढक रहे चीन के ब्रांड, चाइनीज ऐप के डाउनलोड घटे

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 02:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत और चीन के बीच तनाव की वजह से देश में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग खूब उठ रही है। ये सब देखते हुए देश के नंबर-1 मोबाइल ब्रांड शाओमी ने अपनी रिटेल स्टोर्स के बोर्ड को ढकना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने गुरुवार को दी।

PunjabKesari

AIMRA ने सभी चीनी मोबाइल ब्रांड्स को एक लेटर भेजा था और कहा था कि वह रिटेलर्स को इस बात की इजाजत दें कि कुछ महीनों तक उनके बोर्ड या होर्डिंग को ढका जा सके। लेटर के जरिए AIMRA ने चीनी मोबाइल कंपनियों से ग्राउंड रिएलिटी के बारे में भी बताने के लिए कहा था। 

PunjabKesari

चाइनीज ऐप के डाउनलोड घटे 
सीमा पर तनाव की वजह से ही भारत में टिकटॉक, हेलो, बिगो लाइव, लाइकी और पबजी जैसे चीन के ऐप्स के डाउनलोड घट गए हैं। यहां तक कि तमाम ब्रांड भी इन ऐप पर विज्ञापन देने से कतरा रहे हैं, क्योंकि इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है, जिससे बिजनेस को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि जैसे ही सीमा पर तनाव कम होगा और सब फिर से सामान्य हो जाएगा, वैसे ही एक बार फिर से ये ऐप लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाएंगे। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News