चीन, अमेरिका के व्यापार दूतों की बैठक में आर्थिक नीतियों में तालमेल पर चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 02:30 PM (IST)

बीजिंग: अमेरिका और चीन के व्यापार दूतों के बीच मंगलवार को फोन के जरिये बैठक हुई। इसमें दोनों पक्षों ने सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर तालमेल बढ़ाने पर चर्चा की। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

हालांकि, मंत्रालय के बयान में इस बैठक का और ब्योरा नहीं दिया गया है। यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच शुल्कों को लेकर छिड़े ‘युद्ध’ को समाप्त करने के लिए पहले चरण की बैठक थी। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 2016 से अमेरिका से वृहद आर्थिक नीतियों में तालमेल बनाने को कह रहे हैं।

हालांकि, चीन की ओर से इसका ब्योरा नहीं दिया गया है, लेकिन समझा जाता है कि इसमें आर्थिक वृद्धि, रोजगार, मुद्रास्फीति और व्यापार से संबंधित नीतियां शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को हुई इस बैठक में चीन के उप प्रधानमंत्री ल्यू ही, अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर तथा वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन शामिल हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News