चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, शीघ्र होगी अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 11:30 AM (IST)

बीजिंग: चीन और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधियों के बीच जारी शुल्क युद्ध (टैरिफ वार) का समाधान निकालने के लिये शीघ्र ही फोन पर बैठक होगी। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता गाओ फेंग ने मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि बैठक कब होने वाली है।

दोनों देशों ने इस साल जनवरी में व्यापार समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर किये थे। दोनों सरकारें तब इस बात पर सहमत हुई थीं कि वे एक-दूसरे के सामानों पर लगाये जाने वाले संभावित अतिरिक्त शुल्क को फिलहाल नहीं लगायेंगे और निलंबित रखेंगे। इसके छह महीने बाद दूसरे चरण को लेकर बातचीत होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसमें देरी हो गयी। पिछले सप्ताह ऑनलाइन माध्यम से होने वाली एक बैठक भी टल गयी थी।

गाओ ने कहा, ‘दोनों पक्ष निकट भविष्य में फोन पर बातचीत करने को सहमत हुए हैं।’ दोनों देशों ने कुछ दंडात्मक शुल्कों को वापस लिया है, लेकिन दोनों देशों के सामान पर लगाये गये अरबों डॉलर के दंडात्मक शुल्क अभी भी लागू हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News