चीन को 17 साल में पहली बार किसी तिमाही में हुआ चालू खाता घाटा

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 07:24 PM (IST)

बीजिंगः चीन को पिछले 17 साल में पहली बार किसी तिमाही में चालू खाता घाटा हुआ है। उसे इस साल की पहली तिमाही में चालू खाता 28.20 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज द्वारा कल जारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 2001 की दूसरी तिमाही में चीन को चालू खाते में घाटा हुआ था।

76.20 अरब डॉलर का व्यापार-घाटा 
चीन लंबे समय से सबसे बड़ा निर्यातक है और उसका विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 3140 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। चीन की पत्रिका कायशिन के अनुसार आलोच्य तिमाही के दौरान वस्तुओं के व्यापार में अभी भी चीन को 53.40 अरब डॉलर का व्यापार बचत हुई है लेकिन यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 35 प्रतिशत कम है। इस दौरान सेवा व्यापार में चीन को 76.20 अरब डॉलर का व्यापार-घाटा हुआ है जो 1998 के बाद इस मद में सबसे बड़ा व्यापार घाटा है।

निर्यात में तेज गिरावट 
उल्लेखनीय है कि 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद निर्यात में तेज गिरावट आने के बाद से चीन की वृद्धि दर लगातार नरम हो रही है। चीन के चालू खाते की बचत 2007 में उसके सकल घरेलू उत्पाद के 9.90 प्रतिशत के बराबर थी जो कम होते होते 2017 में 1.30 प्रतिशत रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News