चीन की पहली तिमाही वृद्धि 6.8%

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 05:00 PM (IST)

बीजिंगः चीन की आर्थिक वृद्धि दर पहली तिमाही में 6.8 फीसदी रही है जो विश्लेषकों के 6.7 फीसदी के अनुमान से बेहतर है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है। यह चीन के लिए एक राहत भरा क्षण है क्योंकि इसने चीन को अमेरिका के साथ व्यापार संबंधी तनाव और प्रदूषण एवं वित्तीय जोखिम की चिंताओं से उबारने का काम किया है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में वृद्धि दर 6.7 फीसदी के अनुमान से बेहतर रही है और यह चौथी तिमाही के प्रदर्शन के बराबर ही है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता जिंग झिहांग ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का रुख स्थिर रहा है जो बेहतर विकास को दर्शाता है। आर्थिक प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है और अर्थव्यवस्था को अच्छी शुरुआत देगा।’’ चीन की सतत वृद्धि दिखाती है कि उसकी अर्थव्यवस्था अभी भी लचीली बनी हुई है और यह चीनी सरकार के सर्दियों के महीनों में प्रदूषण रोकने की कड़ी कार्रवाई किए जाने के बावजूद है। सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए इस्पात कारखानों, मिलों और अन्य कारखानों इत्यादि के उत्पादन को बहुत हद तक कम किया था। इसके अलावा अमेरिका के साथ संभावित व्यापार युद्ध ने भी हाल के दिनों में बाजार को काफी प्रभावित किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News