ट्रंप का दावा- व्यापार युद्ध से चीन को खरबों डॉलर का नुकसान, गई 30 लाख नौकरियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 01:46 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनके प्रशासन द्वारा चीन से आयात होने वाले सामान पर लगाए गए शुल्क के कारण चीन को खरबों डॉलर और 30 लाख नौकरियों का नुकसान हुआ है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि चीन के खिलाफ अमेरिका बहुत अच्छा कर रहा है। उन्होंने कहा कि चीन ‘‘व्यापार समझौता करने को लेकर काफी आतुर है वह किसी भी तरह समझौता करना चाहता है।'' 

PunjabKesari

दुनिया की इन दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच पिछले साल से व्यापक स्तर पर व्यापार युद्ध चल रहा है, इस युद्ध के चलते दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर अरबों डॉलर के सामान पर जवाबी शुल्क लगाया गया। पिछले 10 महीनों से दोनों देश व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं लेकिन इसमें अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। 

PunjabKesari

ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हमने खरबों डॉलर कमाए हैं और चीन ने कई खरबों डॉलर खो दिए। इसके साथ ही चीन ने 30 लाख नौकरियां भी गवां दी, इसमें ऐसी कंपनियों का भी योगदान है जिन्होंने चीन छोड़ दिया और अपना निवेश दूसरी जगह ले गए।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रौद्योगिकी की चोरी को रोकना होगा। जोर जबर्दस्ती कर प्रौद्योगिकी को हासिल करने को हमें रोकना होगा। यदि आप चीन में प्रौद्योगिकी चोरी के मामले को देखेंगे, तो हमारा देश काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।'' 

PunjabKesari

राष्ट्रपति ने मंदी की आशंकाओं को लेकर आ रही रिपोर्टों को ‘फर्जी खबर' बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि शेयर बाजार एक नई ऊंचाई को छूएगा। ट्रंप ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि एक अवसर आने वाला है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन बहुत कम समय में, हम एक नए रिकॉर्ड पर पहुंचेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News