चीन से पैसा नहीं निकाल पा रहा हूं: अरबपति निवेशक Mark Mobius

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 04:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अरबपति निवेशक मार्क मोबियस ने फॉक्स बिजनेस को बताया कि वह चीन की पूंजी संबं​धित सख्ती की वजह से देश से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। उन्होंने निवेशकों को सरकार की सख्ती के अधीन अर्थव्यवस्था (चीन) में निवेश को लेकर निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के संस्थापक मोबियस ने 2 मार्च को प्रका​शित हुए साक्षात्कार में फॉक्स बिजनेस को बताया, ‘शांघाई में मेरा HSBC में खाता है। मैं उसमें से अपना पैसा नहीं निकाल सकता। सरकार देश से बाहर पूंजी प्रवाह पर सख्ती बरत रही है।’

मोबियस के बयान सप्ताहांत में चीन की सोशल मीडिया साइट WeChat पर प्रसारित हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है। वे सभी तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं। वे यह नहीं कह रहे कि आप अपना पैसा नहीं निकाल सकते। लेकिन उनका कहना है कि हमें 20 साल के सभी रिकॉर्ड दो कि आपने यह कमाई कैसे की। यह मूर्खता है।’

मोबियस ने Franklin Templeton Investments में उभरते बाजार के निवेश का तीन दशकों तक प्रबंधन किया और उन्हें चीन पर अपने तेजी के नजरिये के लिए जाना जाता रहा है। हालांकि अब उनका कहना है कि वे चीन में निवेश को लेकर बेहद सतर्क रहेंगे। पूर्व चीनी नेता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मतलब यह है कि चीन अपने पूर्व नेता डेंग जियाओपिंग की तुलना में पूरी तरह अलग दिशा में जा रहा है। जियाओपिंग ने बड़े सुधार कार्यक्रम की शुरुआत की थी।’

उन्होंने कहा, ‘अब आपके पास ऐसी सरकार है जो पूरे चीन की कंपनियों में हिस्सा ले रही है। इसका मतलब है कि वह इन कंपनियों का नियंत्रण हाथ में लेने की को​शिश कर रही है। इसलिए मैं नहीं मानता कि यह ऐसे समय में अच्छा संकेत होगा, जब कोई सरकार अर्थव्यवस्था में ज्यादा नियंत्रण कायम कर रही हो।’ मोबियस ने फॉक्स बिजनेस को बताया कि वह भारत और ब्राजील जैसे वैक​ल्पिक बाजारों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। मोबियस और HSBC से इस बारे में प्रतिक्रिया हासिल नहीं की जा सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News