भारत का एक फैसला और झुक गया चीन, इस भारतीय स्मार्टफोन कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 04:35 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारत में स्मार्टफोन निर्माण के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजीज के साथ एक संयुक्त उद्यम (JV) स्थापित किया है, जिसमें डिक्सन की 51% और वीवो की 49% हिस्सेदारी होगी। इस साझेदारी के बाद डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 4% की वृद्धि दर्ज की गई है। यह कदम भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया शेयर
सोमवार, सुबह बाजार खुलने के बाद डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छुआ और कीर्तिमान बनाते हुए, ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले पांच सालों में डिक्सन के शेयर 2416 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं। 15 दिसंबर को ही डिक्सन ने वीवो के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद बाजार खुलते ही डिक्सन के शेयरों में तेजी दिखने लगी। दोपहर बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर के भाव 18,785 रुपए पर छलांग लगा रहे थे। वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज में 18,791 रुपए पर कारोबार हो रहा था। पिछले पांच दिनों में डिक्सन के शेयर 8.68 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। महीने भर में इसमें 26.06 फीसदी का उछाल आया है। पिछले छह महीने में तो 61.76 फीसदी और साल भर में 197.75 फीसदी की तेजी आई है। कुल बाजार पूंजी एक लाख 12 हजार 183 करोड़ रुपए की हो गई है।
स्मार्टफोन बाजार में कंपनी बनाएगी मजबूत पकड़
वीवो के साथ साझेदारी से डिक्सन टेक्नोलॉजीज को स्मार्टफोन बाजार में मजबूत पकड़ बनाने में सहूलियत होगी। वीवो इंडिया के सीईओ जेरोम चेन ने प्रस्तावित वेंचर को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि डिक्सन के साथ टर्म शीट पर हस्ताक्षर हो गए हैं। हम मजबूती के साथ भारत के एंड्रॉयड बाजार में उतरेंगे।