चिली की कीवी भारतीय बाजार में

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः चिली ने विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर फल कीवी को भारतीय बाजार में लांच किया है। चिली कीवी फ्रूट कमिटी के भारतीय विपणन कार्यालय के एस एस एसोसियेट निदेशक सुमित सरन ने यह घोषणा करते हुए कहा कि भारत कीवी के लिए एक अनछुआ बाजार बना हुआ है।

उपभोक्ताओं को इस फल के जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ का पता चल रहा है और इस फल के पैठ बनाने की पूरी संभावनाएं है। रणनीतिक व्यापार और खुदरा साझेदारियों और प्रचार-प्रसार के माध्यम से चिली कीवी को भारत के छोटे शहरों तक पहुंचाने की योजना है। उन्होंने कहा कि चिली का भारत के साथ एक तरजीही व्यापार अनुबंध है जिससे भारत में उपभोक्ताओं के लिए चिली कीवी फ्रूट को और अधिक सस्ता बनाया जा रहा है।

उन्होंने इसके पोषक तत्वों का उल्लेख करते हुए कहा कि कीवी एक बेहद पौष्टिक फल है। इसमें विटामिन सी, डायटरी फाइबर, एक्टिनिडिन, पोटेशियम और फोलेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। कीवी पोटेशियम एवं विटामिन ई का भी अच्छा स्रोत है। शोध बताते हैं कि कीवी जैसे विटामिन सी से भरपूर फल खाने से अस्थमा में भी राहत मिलती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News