अरबों का मालिक है यह शख्स, बना एशिया का सबसे अमीर आदमी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2016 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन की ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा के चैयरमैन जैक मा ने वांडा ग्रुप कंपनी के मालिक वांग जियानलीन को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स का मुकाम हासिल किया है।

ब्लूमबर्ग के इंडेक्स के मुताबिक जैक की कुल संपत्ति 33.3 अरब डॉलर यानी 2178 अरब रुपए है तो वहीं वांग की संपत्ति फिलहाल 32.7 अरब डॉलर है। दूसरी ओर हॉन्गकॉन्ग के ली का-शिंग 29.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान हासिल किया है। चेयरमैन जैक के पास अलीबाबा के 6.3 पर्सेंट शेयर हैं जबकि ए.एन.टी. फाइनैंशल में उनके 37.9 पर्सेंट शेयर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News