केंद्र सरकार ने 28 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं के लिए 107.42 करोड़ रुपए की मंजूरी दी

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में 28 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 107.42 करोड़ रुपए का अनुदान मंजूर किया है। सरकार ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी अनुमोदन समिति की आभासी बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी उपस्थित थे। समिति ने 320.33 करोड़ रुपए की लागत वाली इन परियोजनाओं की मदद के लिए 107.42 करोड़ रुपए का अनुदान देने की मंजूरी दी। इनमें से 20.35 करोड़ रुपए का अनुदान पूर्वोत्तर के राज्यों की 48.87 करोड़ रुपए की लागत वाली छह परियोजनाओं के लिए है। 

ये परियोजनाएं मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम और मणिपुर राज्यों में हैं। इनकी सम्मिलित प्रसंस्करण क्षमता 1,237 टन होगी। इनसे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News