सरकार ने 2020 तक बढ़ाया CBDT चेयरमैन मोदी का कार्यकाल

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन पीसी मोदी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एक साल के लिए पीसी मोदी की "पुन : नियुक्ति" को मंजूरी दी।
PunjabKesari
मोदी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे थे। भारतीय राजस्व सेवा (आयकर कैडर) के 1982 बैच के अधिकारी पीसी मोदी को फरवरी में सीबीडीटी का प्रमुख नियुक्त किया गया था। समिति ने एक अन्य आदेश में 1983 बैच के आईआरएस अधिकारी प्रभाष शंकर को सीबीडीटी का नया सदस्य नियुक्त किया है। बोर्ड में अब भी दो पद रिक्त हैं। बोर्ड के अन्य सदस्य पीके दास, अखिलेश रंजन और नीना कुमार हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में एक चेयरमैन और अधिकतम छह सदस्य हो सकते हैं। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने का काम करता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News