CBDT: जन धन खातों में जमा हुई राशि में आई तेजी से गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार की चेतावनी के बाद प्रधानमंत्री जन धन योजना में जमा हो रही राशि में तेजी से गिरावट आई है। नोटबंदी के बाद से ही लगातार सरकार जन धन योजना के खाताधारकों को चेतावनी दे रही थी कि वे अपने बैंक खातों का इस्तेमाल दूसरे व्यक्तियों के काले धन को जमा करने के लिए नहीं होने दें।

जन धन खातों में जमा राशि में तेजी
8 नवंबर को 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद शुरुआती हफ्तों में जन धन खातों में जमा राशि में तेजी से उछाल आया था, लेकिन बीते कुछ दिनों से इसमें गिरावट आ रही है। हालांकि, सीबीडीटी ने कहा कि आयकर विभाग ने उन स्थानों और शाखाओं की पहचान की है जहां जन धन खातों में ज्यादा राशि जमा हुई है।

इतने करोड़ हुए जमा
सीबीडीटी के अनुसार नोटबंदी के बाद पहले सप्ताह यानि 8 से 15 नवंबर के दौरान जन धन खातों में 20,206 करोड़ रुपए जमा हुए थे। तीसरे सप्ताह (23 से 30 नवंबर) के दौरान जमा की जाने वाली रकम घटकर 4,867 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई। वहीं दूसरे सप्ताह (16 से 22 नवंबर) के दौरान जन धन खातों में 11,347 करोड़ रुपए जमा हुए। आयकर विभाग का कहना है कि बीते कुछ दिनों में जन धन खातों में जमा हो रही राशि में और गिरावट आ गई है। मसलन 1 दिसंबर को जन धन खातों में मात्र 410 करोड़ रुपए तथा 2 दिसंबर को 389 करोड़ रुपए जमा हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News