नकद लेन-देन पर शुल्क लगाना बहुत ही पश्चगामी कदम: चिदंबरम

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने आज कहा कि कुछ सरकारी एवं निजी बैंकों द्वारा उनकी शाखाओं में एक निश्चित संख्या के बाद नकदी लेन-देन करने पर शुल्क लगाना बहुत ही पश्चगामी कदम है। फिलहाल एचडीएफसी, आईसीआईसी बैंक और एक्सिस बैंक समेत कुछ बैंक महीने में चार बार के मुफ्त लेनदेन के बाद पैसा जमा करने या निकालने पर कम से कम 150 रुपए शुल्क वसूलते हैं। 

चिदम्बरम ने ट्वीट किया, ‘‘नकद जमा करने या निकालने पर लगने वाला बैंक शुल्क बहुत ही पश्चगामी कदम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि ग्राहक एक ही बार में नकद निकाल लें और उसे अपने घर में रख लें तो क्या बैंक खुश होंगे?’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News