इलायची वायदा मजबूत, मांग बढऩे से 3% चढ़ा

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2016 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: सटोरियों की खरीदारी बढ़ने से इलायची वायदा आज तीन प्रतिशत बढ़कर 1,385.40 रुपए किलो हो गया। घरेलू हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से सकारात्मक रुख रहा। वायदा बाजार में भी इसका अनुकूल असर रहा।

उत्पादक केन्द्रों से आपूर्ति कमजोर रहने और स्टॉक स्थिति सख्त बनने से मजबूती  का रुख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जनवरी माह के लिए इलायची वायदा 40.30 रुपए यानि 3 प्रतिशत बढ़कर 1,385.40 रुपए किलो हो गया। इसमें 75 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार फरवरी डिलीवरी के लिए वायदा भाव 41.10 रुपए यानि 2.99 प्रतिशत बढ़कर 1,417 रुपए किलो हो गया। इसमें 30 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार घरेलू और निर्यात बाजार में मांग को देखते हुए  कारोबारियों की खरीदारी बढ़ने और दूसरी तरफ उत्पादक केन्द्रों से आवक सीमित रहने  से इलायची बाजार में मजबूती का रुख रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News