बढ़ती मांग से इलायची में 1.57 प्रतिशत की तेजी

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः मजबूत घरेलू और निर्यात मांग बढ़ने के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे इलायची की वायदा कीमतें आज 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,519 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण भी कारोबारी धारणा में तेजी आई।

एमसीएक्स में फरवरी में डिलिवरी वाली इलायची की कीमत 23.50 रुपए अथवा 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,519 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें 51 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले हाजिर बाजार में घरेलू के साथ-साथ निर्यात मांग में आई तेजी के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मुख्यत: वायदा कारोबार में इलायची वायदा कीमतों में तेजी आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News