चीन में पहली छमाही में कारों की बिक्री 3.4% की सुस्त रफ्तार से बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 03:44 PM (IST)

बीजिंगः चीन में 2022 की पहली छमाही के दौरान कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, यह उम्मीद से कम रफ्तार से बढ़ी है। उद्योग के अनुसार, जून में कार बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। चीन के वाहन विनिर्माताओं के संघ (सीएएएम) के अनुसार, जनवरी-जून के दौरान चीन में कारों की बिक्री बढ़कर 1.04 करोड़ इकाई पर पहुंच गई। वहीं, जून 2022 में यह सालाना आधार पर 41.2 प्रतिशत बढ़कर 22 लाख इकाई रही। 

सीएएएम ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 महामारी संबंधी प्रतिबंधों में ढील के बाद कारों की बिक्री में सुधार आया है। आंकड़ों के अनुसार, ट्रक और बस समेत कुल वाहन बिक्री मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में 6.6 प्रतिशत घटकर 1.21 करोड़ इकाई रही। जबकि जून, 2022 में कुल वाहन बिक्री 23.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25 लाख इकाई पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News