यात्री वाहनों की बिक्री में 49 महीने की सबसे तेज गिरावट

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने से पहले डीलरों द्वारा कंपनियों से नए वाहनों की खरीद टालने के कारण जून में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 49 महीने की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई और यह 11.21 प्रतिशत घटकर 1,98,399 इकाई रह गई। पिछले साल जून में देश में 2,23,454 यात्री वाहन बिके थे। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार घरेलू बाजार में जून में कारों की बिक्री 11.24 फीसदी घटकर 1,36,895 वाहन रही है जो जून 2016 में 1,54,237 वाहन थी।

हालांकि समीक्षावधि में मोटरसाइकिल की बिक्री 2.18 फीसदी बढ़कर 9,64,269 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 9,43,706 वाहन थी। दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जून 2017 में 4 फीसदी बढ़कर 15,27,049 वाहन रही जो जून 2016 में 14,68,263 वाहन थी। सियाम के अनुसार आलोच्य अवधि में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1.44 फीसदी बढ़कर 56,890 वाहन दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News