नोटबंदी: कार कंपनि‍यां दे रही हैं 2 लाख रुपए तक कैश डिस्काऊंट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली: 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। कंपनियों और डीलर्स का कहना है कि पुरानी कारों की इन्वेंटरी ज्यादा दिन तक नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में कम मार्जिन पर भी स्टॉक क्लियर करना पड़ सकता है। इसके अलावा, कंपनियों की ओर से कस्टमर्स को कैश डिस्काऊंट और दूसरे एक्सचेंज और फाइनेंशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

स्टॉक क्लियर कर रहे हैं डीलर्स
डीलर्स का कहना है कि पुरानी कारों की इन्वेंटरी तक ज्यादा दिन तक नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में कम मार्जिन पर भी स्टॉक क्लियर करना पड़ सकता है। साल 2016 खत्म होने जा रहा है ऐसे में सेल में देरी से खरीदारी 2017 में होगी। ऐसे में कार की वैल्यूएशन प्राइस कम हो जाएगी क्योंकि यह 1 साल और पुरानी हो जाएगी।

Hyundai दे रही है 2 लाख तक का डिस्काऊंट
ह्युंडई की ओर से अपने कस्टमर्स को 10 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का डिस्काऊंट ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से दिए जा रहे ये ऑफर्स 30 नवंबर 2016 तक जारी रहेंगे। कैश डिस्काऊंट के अलावा, कंपनी की ओर से फ्री इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस दिए जा रहे।

ईऑन (पैट्रोल) : 60 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
आई10 (पैट्रोल) : 53 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
ग्रांड आई10 (पैट्रोल) : 83 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
ग्रांड आई10 (डीजल) : 91 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
एलिट आई20 (पैट्रोल/डीजल) : 10 हजार रुपए का डिस्काऊंट।
एक्ससेंट (पैट्रोल/डीजल) : 47 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
वरना (पैट्रोल/डीजल) : 1 लाख रुपए तक का डिस्काऊंट।
सेंटा फी : 2 लाख रुपए तक का डिस्काऊंट।

Maruti Suzuki भी दे रही है ऑफर्स
मारुति सुजुकी की ओर से भी कस्टमर्स को चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काऊंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। मारुति की सेलेरिओ से लेकर अर्टिगा तक 70 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट दिया जा रहा है।

Honda ने भी पेश किए ऑफर्स
होंडा की ओर से भी नवंबर माह के दौरान कस्टमर्स को अपने सभी मॉडल्स को ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से पेश किए गए ऑफर्स 30 नवंबर 2016 तक जारी रहेंगे।

होंडा सिटी : होंडा सिटी पर दो तरह के ऑफर्स हैं। एक साल 2015 के मॉडल पर 60 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। वहीं, 2016 के मॉडल पर 15 हजार का कैश बेनेफिट और 1 रुपए में होंडा एश्यॉर्ड दिया जा रहा है।
होंडा जैज : 40 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
होंडा मोबिलियो : 2 लाख रुपए तक का डिस्काऊंट।
होंडा अमेज : 43 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
सीआर-वी : 70 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
ब्रीओ : 10 हजार से 25 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
बीआर-वी : 15 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।

Renault : नो कैश, नो प्रॉब्लम
रेनो इंडिया की ओर से भी ऑफर्स पेश किए गए हैं। कंपनी ने नो कैश, नो प्रॉब्लम कैंपेन शुरू किया है। रेनो की ओर से ईयर ऐंड सेल शुरू किया गया है। कंपनी ने जीरो डाउन पेमेंट, 7 साल तक लोन अवधि और बुकिंग के लिए कैशलेस फेसिलिटी को पेश किया है।
रेनो डस्टर : 20 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट और 1 रुपए में इंश्योरेंस।
रेनो लॉजी : 70 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट।
रेनो पल्स : 40 हजार रुपए तक का डिस्काऊंट और 4.49 फीसदी की ब्याज दर पर लोन।
रेनो स्काला : 1 रुपए पर इंश्योरेंस

Volkswagen का कैशलेस ऑफर
फॉक्सवैगन की ओर से भी कैशलेस स्कीम पेश की गई है। इसके तहत कंपनी की ओर से पोलो पर जीरो डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया गया है। वेंटो के डीजल मॉडल पर 0 फीसदी की ब्याज दर पर लोन का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से 10 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Chevrolet का बड़ा ऑफर
शेवरले की ओर से भी ईयर ऐंड ऑफर पेश किया गया है। यह ऑफर्स भी 30 नवंबर 2016 तक के लिए हैं।
शेवरले बीट : कुल 50 हजार रुपए का बेनेफिट, 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 1 साल का फ्री इंश्योरेंस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News