शरिया बैंकिंग पर सरकार की प्रतिक्रिया को साझा करने से RBI का इनकार

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने आज कहा कि वित्त मंत्रालय ने देश में शरिया बैंकिंग शुरू करने को लेकर केंद्रीय बैंक की रिपोर्ट पर जो प्रतिक्रिया दी है उसका खुलासा नहीं किया जा सकता। आरटीआई आवेदन के माध्यम से रिजर्व बैंक से इस्लामिक बैंकिंग पर अंतर विभागीय समूह (आईडीजी) की सिफारिशों पर मंत्रालय द्वारा उसे भेजे गए पत्र की प्रति मांगी गई थीं। केंद्रीय बैंक ने वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग से पूछा था कि क्या इस पत्र का खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत किया जा सकता है।

इस बारे में आरटीआई कानून के तहत मांगी गई जानकारी पर रिजर्व बैंक ने कहा कि वित्तीय सेवा विभाग ने सलाह दी है कि इस पत्र को साझा नहीं करने की जरूरत है और कानून की धारा 8 (1)(सी) के तहत इसकी छूट है। यह धारा एेसी सूचना दिए जाने पर रोक लगाती है जिससे संसद और राज्य विधानसभाओं के विशेषाधिकार का हनन हो सकता है। इस्लामिक और शरिया बैंकिंग एेसी वित्तीय प्रणाली है जो ब्याज नहीं लेने के सिद्धान्त पर आधारित है। इस्लाम में इस पर प्रतिबंध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News