गन्ना किसानों के बकाए ने बढ़ाई सरकार की मुश्किल

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्लीः गन्ना किसानों का बकाया सरकार के लिए सरदर्द बन सकता है। अभी तक बकाया 11 हजार करोड़ के स्तर पर पहुंच गया है। अगर जल्द सरकार ने कदम नहीं उठाए तो ये आंकड़ा करीब दोगुना हो सकता है। बता दें कि यूपी, महाराष्ट्र की मिलें गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान नहीं कर पा रहीं है।

अप्रैल तक बकाया 20,000 करोड़ तक पहुंच सकता है, जिसमें उत्तर प्रदेश में किसानों का बकाया 6,123 करोड़ रुपए है। पिछले सीजन का 2,857 करोड़ का भुगतान भी बाकी है। न्यूनतम बिक्री मूल्य 29 रुपए से बढ़ाकर 32 रुपए करने की मांग है। बकाया ना देने वाली मिलों की सब्सि़डी रोकी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News