केनरा बैंक का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 1,666 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मार्च, 2022 में समाप्त हुई तिमाही में दोगुना से अधिक का शुद्ध लाभ कमाया। बैंक ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,666.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बैंक ने इससे पहले के वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,010.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 21,040.63 करोड़ रुपए थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) या फंसे कर्ज मार्च, 2022 के अंत में घटकर सकल अग्रिम का 7.51 प्रतिशत रह गए, जबकि मार्च 2021 के अंत में यह 8.93 प्रतिशत रहा था। मूल्य के लिहाज से सकल एनपीए 60,287.84 करोड़ रुपए से घटकर 55,651.58 करोड़ रुपए रह गया।
समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.65 प्रतिशत या 18,668.02 करोड़ रुपए रह गया जो 3.82 प्रतिशत यानी 24,442.07 करोड़ रुपए था। बैंक का बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए एकल शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक 5,678.42 करोड़ रुपए रहा जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 2,557.58 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल आय 84,204.78 करोड़ रुपए से बढ़कर 85,907.15 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6.50 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर