कैबिनेट बैठक में चीनी मिलों को राहत, 40 लाख टन के बफर स्टॉक को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 04:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में चीनी मिलों को बड़ी राहत मिली है। कैबिनेट ने दो बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है। सरकार 1 अगस्त से शुरू होने वाले शुगर सीजन के लिए 40 लाख टन का बफर स्टॉक बनाएगी। साथ ही बफर स्टॉक के लिए सरकार करीब 1700 करोड़ रुपए की सब्सिडी भी देगी।
PunjabKesari
गन्ने की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं
इसके साथ ही गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला भी किया गया। गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 275 प्रति क्विंटल ही रखने का फैसला लिया गया। पिछले साल के मुकाबले FRP में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा 10 प्रतिशत रिकवरी पर 275 प्रति क्विंटल का दाम भी मिलेगा।
PunjabKesari
आधार और अन्य कानूनों (संशोधन) विधेयक 2019 को मंजूरी
कैबिनेट ने आधार और अन्य कानूनों (संशोधन) विधेयक 2019 के आधिकारिक संशोधनों को भी मंजूरी दे दी है। बिल के जरिए आधार के वॉलेंटरी इस्तेमाल का प्रावधान किया गया। इस बिल के जरिए राज्यों में सरकारी योजनाओं में सब्सिडी के लिए आधार अनिवार्य किया गया है। इसका सीधा फायदा देश के गरीबों और जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। देश के करीब 128 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है। ऐसे में अब आधार का सही तरीके से इस्तेमाल हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News