बायजू के भारतीय परिचालन के सीईओ मृणाल मोहित ने इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के संस्थापक भागीदार और भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मृणाल मोहित ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बायजू के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों के सीईओ अर्जुन मोहन भारतीय परिचालन की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। बयान के अनुसार, ‘‘अर्जुन मोहन भारतीय परिचालन के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। वह बायजू के संस्थापक भागीदार और भारतीय कारोबार के निवर्तमान प्रमुख मृणाल मोहित का स्थान लेंगे। मोहित व्यक्तिगत आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये एक नई शुरुआत कर रहे हैं।'' 

मोहन बायजू की संस्थापक टीम का हिस्सा थे और अपने पिछले कार्यकाल में मुख्य व्यवसाय अधिकारी थे। वह जुलाई में कंपनी में दोबारा शामिल हुए थे। बायजू के संस्थापक और समूह सीईओ बायजू रवीन्द्रन ने कहा, ‘‘यदि बायजू आज उल्लेखनीय ऊंचाई तक पहुंची है, तो यह हमारी संस्थापक टीम के असाधारण प्रयासों का नतीजा है। मृणाल के योगदान ने हमारे संगठन पर एक अमिट छाप छोड़ी है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है।'' रवीन्द्रन ने कहा, ‘‘अर्जुन की वापसी हमारे मिशन और आगे आने वाले अवसरों में उनके भरोसे का प्रमाण है। उनकी विशेषज्ञता निश्चित रूप से हमारे बदलाव के प्रयासों में मदद करेगी और वैश्विक परिदृश्य में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News