नए साल में गाड़ी खरीदना होगा महंगा, मारुति के बाद Ford ने भी दाम बढ़ाने का किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 03:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 2020 खत्म होने जा रहा है, ऐसे में जहां वाहन निर्माता कंपनियां अपने मॉडलों पर डिस्काउंट दे रही हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ कंपनियां नए साल के शुरू होने के साथ ही अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने की भी योजना बना रही है। बुधवार को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने भी ऐलान किया था कि जनवरी से उसकी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। अब फोर्ड इंडिया ने भी जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है। 

PunjabKesari

इन्हें मिलेगी पुराने दाम पर गाड़ी
फोर्ड इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विनय रैना के मुताबिक, सभी मॉडल्स की कीमतों में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। मतलब यह कि अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से कारें 5000 रुपए से लेकर 35000 रुपए महंगी होंगी। उन्होंने कहा कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है। हालांकि, जिनकी बुकिंग 2020 में हो चुकी है, उन्हें मॉडल्स पर ज्यादा कीमतें नहीं चुकानी होंगी। उन्हें पुराने दाम पर ही गाड़ी डिलिवर की जाएगी।

PunjabKesari

फोर्ड की कारों के मौजूदा प्राइस

  • इकोस्पोर्ट ₹8.19 लाख से शुरू औसत एक्स. शोरूम प्राइस
  • एंडेवर ₹30 लाख से शुरू औसत एक्स. शोरूम प्राइस
  • फिगो ₹5.49 लाख से शुरू औसत एक्स. शोरूम प्राइस
  • फ्रीस्टाइल ₹5.99 लाख से शुरू औसत एक्स. शोरूम प्राइस
  • एस्पायर ₹6.09 लाख से शुरू औसत एक्स. शोरूम प्राइस
  • आगामी फोर्ड मस्टैंग फेसलिफ्ट ₹75 लाख अनुमानित प्राइस
     

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News