रुपए में तेजी का रुख जारी, 3 पैसे उंचा खुला

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 01:02 PM (IST)

मुंबई: निर्यातकों और बैंकों की डालर बिकवाली जारी रहने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज लगातार छठे दिन रपए में मजबूती का रुख रहा। कारोबार की शुरआत में यह 3 पैसे की बढ़त के साथ 66.43 रुपए प्रति डालर पर बोला गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि निर्यातकों और बैंकों की डालर बिकवाली जारी रहने से रुपए में मजबूती का रख रहा। विदेशी बाजारों में भी अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी का रख रहा। इससे भी रुपए को समर्थन मिला।

ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी उनकी मुद्राओं में मजबूती देखी गई। तेल निर्यातक देशों के संगठन आेपेक की अल्जीयर्स में कल हुई बैठक में वर्ष 2008 के बाद पहली बार तेल उत्पादन को सीमित रखने पर सहमति जताई गई। कच्चे तेल के गिरते दाम की वजह से उत्पादक देशों पर यह दबाव बना है।

आेपेक के प्रमुख देश सउदी अरब ने भी प्रतिद्वंदी ईरान के खिलाफ अपने रख में नरमी दिखाई है। इससे वैश्विक बाजार में धारणा में सुधार आया है। कल कारोबार की समाप्ति पर डालर के समक्ष रुपए 4 पैसे मजबूत होकर 66.46 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News