लॉक डाउन के चलते अधिकतर राज्यों में सर्राफा बाजार बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के चलते देशभर के अधिकतर राज्यों में आवाजाही पर लगी रोक (लॉक डाउन) से सोमवार को सर्राफा बाजार बंद रहे। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र और राज्य सरकारों ने 75 जिलों में लॉकडाउन का निर्णय किया है। इसका मकसद कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकना है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अस्पताल विशेष तौर पर कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करेंगे।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषणक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार बंद रहे। रुपये में भारी गिरावट के बावजूद हाजिर बाजार के भाव उपलब्ध नहीं रहने से वायदा बाजार में अप्रैल डिलिवरी सोने का भाव 40,330 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,493 डॉलर और चांदी भाव 12.58 डॉलर प्रति औंस रहा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News