RERA चेयरमैन से बिल्डर्स बोले, जल्द देंगे पजेशन

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्लीः बिल्डर प्रॉजेक्ट्स में बायर्स को पजेशन दिलाने के मुद्दे पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में अहम बैठक हुई। इसमें रेरा चेयरमैन समेत सभी सदस्यों, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ, एसीईओ और बिल्डर शामिल हुए। रेरा चेयरमैन ने बिल्डरों से कहा कि अधिकतर बायर्स ट्रिब्यूनल में अपना पैसा वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं। आप लोग बायर्स को कब तक पैसा वापस देंगे। लेकिन बिल्डर्स ने पैसे देने की बात को टालते हुए जल्द पजेशन देने की बात कही।

बिल्डर्स ने प्रॉजेक्ट में हो रही देरी के मामले भी बैठक में रखे। रेरा चेयरमैन ने निर्देश दिए कि जो प्रॉजेक्ट रेरा में रजिस्टर नहीं हैं, उन्हें तुरंत रजिस्टर कराएं।  चेयरमैन ने बायर्स का दर्द बिल्डरों को बताया। उन्होंने कहा कि बायर्स ने बैंकों से लोन लेकर पैसा बिल्डर को दे दिया लेकिन 8 साल से अधिक समय हो गया है। पजेशन नहीं मिल रहा है। लोन की किस्त और किराया देना पड़ रहा है। पैसा वापस मिल जाए तो कम से कम बैंक के लोन से छुटकारा मिल जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News