बजट तैयारी: मंगलवार से विभिन्न संगठनों के साथ बैठकें

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्लीः नई मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट की तैयारी के मद्देनजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विभिन्न संगठनों के साथ बजट पूर्व विचार-विर्मश मंगलवार से शुरू कर रही हैं। मोदी सरकार ने आम चुनाव के मद्देनजर इस वर्ष फरवरी में वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था। अब नई सरकार ने पूर्ण बजट की तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष 05 जुलाई को संसद में बजट पेश किया जायेगा और चार जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। 

बजट की तैयारियों के मद्देनजर नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में सोमवार से आगंतुकों और मीडिया के प्रवेश को बजट पेश किये जाने तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। सीतारमण का यह पहला बजट है। सीतारमण मंगलवार सुबह कृषि और ग्रामीण विकास क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा करेंगी जबकि दोपहर बाद उद्योग और व्यापार प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News