आपदा राहत के लिए ‘राहत 123’ लांच करेगी BSNL

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्लीः बी.एस.एन.एल. ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली भारतीय कंपनी विहान नेटवक्र्स से हाथ मिलाया है जिसके तहत किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में आपात मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया जाएगा जो फंसे लोगों का पता लगाने में मददगार होगा। सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बी.एस.एन.एल. व विहान नेटवक्र्स ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए। बी.एस.एन.एल. के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश में प्राकृतिक आपदाओं की आशंकाओं को देखते हुए व्यापक संवाद समाधानों की तत्काल तैनाती से आपदा प्रबंधन एजेंसियों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का नेटवर्क इन एजेंसियों के राहत व बचाव अभियान में मददगार होगा।

इस समाधान ‘रिलीफ 123’ में एक पोर्टेबल मोबाइल स्टेशन शामिल है जिसमें 24 घंटे तक की बिजली आर्पूति सुविधा है। इसमें सौर उर्जा पैनल लगा है। वीएनएल के संस्थापक राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में हालात के आधार पर ‘रिलीफ 123’ के तीन माडल इस्तेमाल किए जा सकते है। इससे एक घंटे में मोबाइल नेटवर्क काम करना शुरू कर देगा। यह समाधान सभी तरह के नेटवर्क बंद होने पर भी मोबाइल सिग्नल की मदद से मलबे में दम या फंसे लोगों को खोजने में मदद करेगा। मेहरोत्रा ने कहा कि इस साल के आखिर तक उनकी कंपनी इस भारत में बने उत्पाद की आर्पूति अमरीका सहित अनेक देशों को शुरू करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News