India’s Stock Market Boom: ट्रंप के टैरिफ फैसले से बाजार में खुशी की लहर, 1000 अंक उछला सेंसेक्स, इन 4 कारणों से लौटी तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज 4 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 861 अंक उछलकर 78,048.66 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 1 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 23,600 के पार पहुंच गया। 2 बजे के करीब सेंसेक्स 1120 अंक उछला ये 78,307 के लेवल पर आ गया जबकि निफ्टी में 315 अंक की तेजी रही 23,676 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में टाटा मोटर्स, लॉर्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और SBI के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। छोटे और मझोले शेयरों में भी हरियाली छाई रही। FMCGs शेयरों में मुनाफावसूली को छोड़ दें तो, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे....

ट्रंप के टैरिफ फैसले में राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामनों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया। इससे निवेशकों की चिंता कम हुई। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट पर अतिरिक्त 25% और चीन से आने वाले सामान पर 10% ड्यूटी लगाने का फैसला किया था, जिससे ग्लोबल ट्रेड वार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन इस फैसले में देरी के चलते बाजार का सेंटीमेंट्स बेहतर हुआ है।

रुपए में सुधार

रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से 13 पैसे मजबूत होकर 86.98 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने के फैसले के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 109.88 से गिरकर 108.74 पर आ गया, जिससे रुपए को मजबूती मिली। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, डॉ वीके विजयकुमार ने कहा, 'कमजोर डॉलर और बजट के ऐलानों के चलते घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) का रुझान कंज्म्पशन सेक्टर्स की ओर बढ़ रहा है।'

फैक्ट्री आउटपुट 6 महीने के उच्चतम स्तर पर

भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूती दिखा रहा है। HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स जनवरी में बढ़कर 57.7 पर पहुंच गया, जो इससे पहले दिसंबर में 56.4 था। इसके अलावा, GST कलेक्शन भी जनवरी में ₹1.92 लाख करोड़ के साथ 9-महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विकास जैन ने कहा, 'ट्रंप के टैरिफ रोकने के फैसले, मजबूत घरेलू आर्थिक डेटा और बजट में ₹12 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स छूट जैसी घोषणाओं से निवेशकों का भरोसा वापस लौटा है।' 

एशियाई बाजारों में तेजी

ग्लोबल मार्केट्स में तेजी से भी सेंसेक्स और निफ्टी को आज सपोर्ट मिला। खासतौर से एशियाई शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की तेजी आई, जो दुनिया भर में निवेशकों के बेहतर सेंटीमेंट को दिखाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News