Share Market Crash: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 700 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 09:29 AM (IST)
नेशनल डेस्क: आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिसमें सेंसेक्स 700 अंक से अधिक टूट गया। हालांकि केंद्रीय बजट 2025 बेहतरीन रहा, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण बाजार दबाव में रह सकता है। ट्रंप प्रशासन द्वारा मैक्सिको और कनाडा पर 25% आयात शुल्क लगाने से वैश्विक व्यापार में अस्थिरता बढ़ गई है। ये टैरिफ अवैध आप्रवासन और फेंटानाइल व्यापार जैसे गैर-व्यापारिक मुद्दों को लेकर लगाए गए हैं, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि भविष्य में ट्रंप अन्य देशों पर भी इसी तरह के शुल्क लगा सकते हैं।
चीन ने 10% अमेरिकी टैरिफ का अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण जवाब दिया है। मैक्सिको और कनाडा की तरह अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगाने के बजाय चीन ने इस फैसले के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अपील दायर की है।
फिलहाल, भारत पर इन टैरिफ का सीधा असर नहीं पड़ा है, इसलिए भारतीय बाजार पर इसका सीमित प्रभाव रहेगा। लेकिन डॉलर इंडेक्स के 109.6 के ऊपर पहुंचने से विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बिकवाली बढ़ा सकते हैं, जिससे भारतीय शेयर बाजार दबाव में आ सकता है।