वैवाहिक मौसम के कारण सोने-चांदी की चमक बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रुख रहने के बीच वैवाहिक मौसम के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 50 रुपए की तेजी के साथ 31,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिकी ग्राहकी में सुधार से चांदी भी 150 रुपए चमककर 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 0.30 डॉलर की बढ़त में 1,335.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.50 डॉलर की गिरावट में 1,339.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.03 डॉलर की तेजी रही और यह 16.48 डॉलर प्रति औंस बोली गई। कारोबारियों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर पीली धातु दबाव में है, जिससे इसकी बढ़त सीमित रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News