ग्लोबल मार्केट में रौनक, भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 09:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत हैं। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में अचानक ही उम्मीद से ज्यादा तेजी देखने को मिली, जो एशियाई बाजार अबतक सुस्त थे, वो भी मंगलवार को अच्छी मजबूती के साथ खुले हैं। हालांकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% से ऊपर है।

कमोडिटीज में सोने और चांदी के भाव में उछाल है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर लुढ़क गई हैं।

अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी

नए साल के पहले हफ्ते में कंसोलिडेशन के बाद, दूसरे हफ्ते का पहला दिन धमाकेदार रहा। बीते हफ्ते टेक सेक्टर में 4% तक की गिरावट रही थी, जिसके बाद सोमवार को इन शेयर्स की धड़ल्ले से खरीद हुई और बाजार में जबरदस्त तेजी आई।

डाओ जोंस 0.58% (216 अंक) चढ़कर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में भी 1.41% (66 अंक) की शानदार तेजी रही लेकिन सबसे ज्यादा बढ़त टेक शेयर्स में रही, जिसके चलते नैस्डेक 2.2% (320 अंक) चढ़कर बंद हुआ।

बड़े स्टॉक्स की बात करें, तो सबसे ज्यादा उछाल CRM (Salesforce Inc) के शेयर्स में 3.9% रहा। जबकि इंटेल कॉर्प का शेयर भी 3.3% तक चढ़ा। AMGN, WBA के शेयर्स में भी 2.4% से 2.6% की तेजी रही। मैकडॉनल्ड कॉर्प का शेयर भी करीब 1% चढ़ा।

अहम टेक शेयर्स में भी जबरदस्त उछाल रहा। एप्पल के शेयर्स 2.4% चढ़े, जबकि माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प में 1.9% का उछाल रहा। IBM के शेयर्स में 1.24% की तेजी रही।

माइक्रोचिप और प्रोसेसर के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी NVIDIA में 6.4% और AMD में 5.5% की जबरदस्त तेजी आई.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब हल्की तेजी के साथ 4% के ऊपर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 102.13 पर बना हुआ है।

एशियाई बाजारों में भी रौनक

GIFT निफ्टी सपाट 21,695 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एक दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले जापान के बाजार निक्केई में 1.43% (476 अंक) की जबरदस्त तेजी है। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग भी 0.42% (68 अंक) चढ़कर कारोबार कर रहा है जबकि कोरिया का KOSPI 0.29% ऊपर है।

चीन का शंघाई कंपोजिट सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान के TWII में 0.2% की हल्की बढ़त है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News