BP 7 हजार करोड़ रुपए में खरीदेगी रिलायंस के ईंधन खुदरा कारोबार, 5500 नए पेट्रोल पंप खुलेंगे

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 12:58 PM (IST)

मुंबईः ब्रिटेन की प्रमुख तेल एवं गैस कंपनी बीपी रिलायंस इंडस्ट्रीज के ईंधन खुदरा नेटवर्क कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 7,000 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कंपनी की 42वीं वार्षिक आमसभा के मौके पर सोमवार को यह घोषणा की। 

PunjabKesari

पिछले हफ्ते दोनों कंपनियों ने देशभर में नए पेट्रोल पंप खोलने और विमानन कंपनियों के लिए विमान ईंधन की खुदरा बिक्री करने के उद्देश्य से एक नए संयुक्त उपक्रम की घोषणा की थी। अभी देशभर में रिलायंस के 1,400 आम पेट्रोल पंप और 31 विमान ईंधन पंप हैं। यह सभी बीपी के साथ बनने वाले नए संयुक्त उपक्रम को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। इस संयुक्त उपक्रम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बीपी की और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस की होगी। 

PunjabKesari

कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में 5,500 पेट्रोल पंप खोलने का है। अंबानी ने आम सभा में कहा, ‘‘एक नई महत्वपूर्ण पहल के तहत बीपी ने कंपनी के पेट्रोल खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। बीपी को यह हिस्सेदारी बेचने से रिलायंस को 7,000 करोड़ रुपए मिलेंगे।'' 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News