Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, मार्केट खुलते ही निवेशकों ने कमाए 1.53 लाख करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 10:29 AM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार (Stock market) में आज यानी 20 अगस्त को बढ़त देखने को मिल रही है। Sensex 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,900 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं Nifty में भी 145 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,718 स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है यानि मार्केट खुलते ही निवेशकों की दौलत में 1.53 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 7% से ज्यादा की तेजी है। इसका शेयर 150 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। ओला का शेयर 9 अगस्त को बाजार में 76 रुपए पर लिस्ट हुआ था। तब से लेकर अभी तक ये शेयर दोगुना हो चुका है।

PunjabKesari

जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.68% की तेजी

  • एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.68% की तेजी है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.84% और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.29% की गिरावट है।
  • सोमवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। डाओ जोंस 236.77 (0.58%) अंक चढ़कर 40,896 पर बंद हुआ था। वहीं NASDAQ 245.05 (1.39%) अंक बढ़कर 17,876 पर बंद हुआ था।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 19 अगस्त को ₹2,667.46 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹1,802.92 करोड़ के शेयर खरीदे यानी विदेशी निवेशकों ने बीते दिन बिकवाली की।

PunjabKesari

निवेशकों की दौलत में 1.53 लाख करोड़ रुपए का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 19 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,54,39,965.73 करोड़ रुपए था। आज यानी 20 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,55,93,272.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 1,53,306.84 करोड़ रुपए बढ़ गई है।

कल बाजार में रहा था फ्लैट कारोबार

इससे पहले कल यानी 19 अगस्त को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 12 अंक की गिरावट के साथ 80,424 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही। ये 24,572 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News