सैंसेक्स ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 04:39 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार शुरूआती झटके से उबरने में कामयाब रहा। बी.एस.ई. का सैंसेक्स 34 अंक चढ़कर 26,350 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंक मजबूत होकर 8,127 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 11 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। 

रिजर्व बैंक द्वारा 16 सितंबर से 11 नवंबर के बीच बैंकों के पास बढ़ी पूंजी पर नकद आरक्षी अनुपात (सी.आर.आर.) बढ़ाकर शत-प्रतिशत कर देने से बैंकिंग क्षेत्र दबाव में रहा। हालांकि, आई.टी.सी., एयरटेल तथा ओ.एन.जी.सी. जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से बाजार को बल मिला। बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के दबाव में सैंसेक्स 12.82 अंक की गिरावट के साथ 26,303.52 अंक पर खुला और खुलते ही 26,183.22 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

हालांकि, इसके बाद इसमें लगातार सुधार देखा गया और बाजार हरे निशान में लौट आया। लिवाली के दम पर अंतिम कारोबारी घंटे में 26,413.50 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत कारोबारी दिवस की तुलना में 0.13 प्रतिशत यानी 33.83 अंक की मजबूती के साथ 26,350.17 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिवस है जब बाजार में तेजी रही है। निफ्टी का ग्राफ भी सैंसेक्स की तरह ही रहा। 

हालांकि, इसने 33.65 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 8,080.65 अंक पर शुरूआत की। कारोबार के दौरान 8,066.50 अंक के दिवस के निचले तथा 8,146.50 अंक के ऊंचे स्तर से होता हुआ निफ्टी गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 0.16 प्रतिशत यानी 12.60 अंक की तेजी के साथ 8,126.90 अंक पर रहा। छोटी तथा मझौली कंपनियों में ज्यादा तेजी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News