बकायेदारों पर BMC का कठोर कदम, संपत्ति सील करने का आदेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 10:42 AM (IST)

मुंबईः मुंबई महानगरपालिका ने बकायेदारों कि खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बार-बार मांगने के बाद भी संपत्ति कर न चुकाने वालों की 10 संपत्तियों को सील कर दिया गया है। इसके बाद 4 मालिकों ने भुगतान किया, तो मनपा ने सील हटा ली। बाकी 6 बकायेदारों पर 17 करोड़ रुपए से अधिक का कर बकाया है। बीएमसी ने यह कदम मार्च के अंत तक अधिकतम राजस्व वसूली के मकसद से उठाया है।

मालिकों ने लगाई गुहार 
बकाया संपत्ति कर पर कार्रवाई का नोटिस पा चुके मालिक अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर सहायक आयुक्त देविदास क्षीरसागर ने बताया, 'संपत्ति का बकाया न चुकाने पर अंतिम उपाय के तौर पर ही हम कार्रवाई शुरू करते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News