Bloomberg Billionaires List: अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर, लैरी पेज बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 10:57 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अमेरिकी शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच दुनिया के अरबपतियों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने नया AI मॉडल Gemini 3 लॉन्च होते ही ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
लॉन्च के बाद अल्फाबेट के शेयर 3% चढ़े, जिससे पेज की नेटवर्थ में 7.5 अरब डॉलर का उछाल आया और उनकी कुल संपत्ति 257 अरब डॉलर पर पहुँच गई। यह इस महीने का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है, जो दिखाता है कि AI की हर बड़ी लॉन्चिंग अमीरों की लिस्ट को हिला सकती है।
ब्रिन को भी फायदा, संपत्ति 240 अरब डॉलर पर पहुंची
Gemini 3 के कारण निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। गूगल का कहना है कि यह मॉडल बिना प्रॉम्प्टिंग के भी जटिल सवालों के जवाब देने की क्षमता रखता है। शेयरों में आई तेजी का फायदा पेज के साथ उनके पार्टनर सर्जेई ब्रिन को भी मिला है। उनकी नेटवर्थ में 6.9 अरब डॉलर की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद वे 240 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए।
लैरी पेज और ब्रिन ने 1998 में एक छोटे से गैराज से गूगल की शुरुआत की थी। आज कंपनी AI की रफ़्तार पर सवार होकर फिर से तेजी पकड़ रही है।
यह भी पढ़ें: फर्जी कॉल पर TRAI की बड़ी कार्रवाई, बंद किए 21 लाख मोबाइल नंबर
क्यों Gemini 3 की हो रही तारीफ?
AI सेक्टर इस समय अरबपतियों की लिस्ट को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
कुछ दिन पहले ओरेकल के लैरी एलिसन नंबर-1 बन गए थे, लेकिन मार्केट करेक्शन के कारण उन्हें 34 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा।
विश्लेषकों के अनुसार, Gemini 3 एक ‘स्टेट-ऑफ-द-आर्ट’ AI मॉडल है जो गूगल के प्रोडक्ट्स में बड़ा बदलाव ला सकता है। इससे अगले महीनों में और शेयर मूवमेंट की उम्मीद है।
अपडेटेड TOP 10 Billionaires List
- एलन मस्क — 422 अरब डॉलर (टेस्ला- स्पेसएक्स का दम)
- लैरी पेज — 257 अरब डॉलर (AI लॉन्चिंग का बड़ा इफेक्ट)
- लैरी एलिसन — 253 अरब डॉलर
- जेफ बेजोस — 243 अरब डॉलर
- सर्जेई ब्रिन — 240 अरब डॉलर
- मार्क जुकरबर्ग — 210 अरब डॉलर
- बर्नार्ड अर्नाल्ट — 195 अरब डॉलर
- स्टीव बाल्मर — 164 अरब डॉलर
- जेन्सन हुआंग — 155 अरब डॉलर (एनवीडिया का AI चिप्स किंग)
- वॉरेन बफेट — 151 अरब डॉलर
यह भी पढ़ें: क्विक कॉमर्स में भारत का दम, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बना
क्या AI का जादू जारी रहेगा?
Gemini 3 के प्रभाव से साफ है कि AI लॉन्चिंग अब केवल टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि ग्लोबल वेल्थ को भी प्रभावित करने वाली शक्ति बन चुकी है। गूगल इसे अपने कंज्यूमर और एंटरप्राइज प्रोडक्ट्स में लागू करेगा, जिससे आने वाले महीनों में और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लैरी पेज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इनोवेशन सिर्फ कंपनियों को नहीं, आपकी व्यक्तिगत संपत्ति को भी नई ऊँचाइयों तक ले जा सकता है।


