RBI की रोक के बाद भारत छोड़ने की तैयारी में बिटकॉइन एक्सचेंज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर.बी.आई.) ने जब से बैंकों के क्रिप्टोकरंसी में डीलिंग करने पर रोक लगाई है तब से जेब-पे, यूरोक्वॉइन, क्वॉइनसिक्योर, बाययूक्वॉइन और बी.टी.सी.एक्स इंडिया सहित बहुत से बिटकॉइन एक्सचेंज अपना मुख्यालय भारत से बाहर ले जाने की संभावनाएं तलाशने में जुट गए हैं। बहुत से बिटकॉइन एक्सचेंज ने अपने एडवाइजर्स से सलाह-मशविरा करना शुरू कर दिया है और वे कई तरह के टैक्स स्ट्रक्चर पर काम कर रहे हैं।

ज्यादातर एक्सचेंज यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या वे अपना बेस सिंगापुर, डेलावेयर या बेलारूस जैसे देशों में शिफ्ट कर सकते हैं। बैंकिंग रैगुलेटर ने पिछले हफ्ते बैंकों से उन एंटिटीज या इंडिविजुअल्स को कोई भी सर्विस नहीं देने के लिए कहा था, जो वर्चुअल करंसी में डील करते हैं या फिर उसमें सैटलमैंट करते हैं। इस घोषणा के चलते कई इन्वैस्टर्स में क्रिप्टोकरंसी बेचने की होड़ मच गई है। ज्यादातर क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज को इस बात का डर सता रहा है कि आर.बी.आई. का ऐलान उनके कारोबार पर ताला लगा सकता है और उनके लिए देश में कामकाज चलाना मुश्किल हो जाएगा। इन एक्सचेंजों को सिर्फ आर.बी.आई. से ही दिक्कत नहीं हो रही है, प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.), आयकर विभाग और अप्रत्यक्ष कर विभाग की वजह से भी उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आयकर विभाग ने करीब 5 लाख निवेशकों को नोटिस जारी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News