बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के 530 करोड़ रुपए के शेयर वॉलमार्ट को बेचे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 09:14 PM (IST)

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी में अपने 7.6 करोड़ डॉलर या 530 करोड़ रुपए के शेयर अमेरिका की दिग्गज खुदरा कंपनी वॉलमार्ट को बेचे हैं। बिजनेस इंटेलिजेंस मंच पेपर.वीसी. के अनुसार बंसल ने फ्लिपकार्ट के 5.39 लाख से अधिक शेयर वॉलमार्ट की लग्जमबर्ग स्थित इकाई एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल को स्थानांतरित किए हैं। 

पेपर वी.सी. ने कहा कि इस स्थानांतरण के साथ बंसल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के एक छोटे हिस्से का मौद्रिकरण किया है। मौजूदा बिक्री के बाद फ्लिपकार्ट में बंसल की हिस्सेदारी 3.85 प्रतिशत से घटकर 3.52 प्रतिशत पर आ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News