कोरोना इफैक्टः सरकार को झटका, GST कलेक्शन अब तक ​के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 01:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर में लॉकडाउन की वजह से मार्च महीने के लिए 29 अप्रैल तक जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर लुढ़ककर 28,309 करोड़ रुपए रहा। मार्च 2019 में यह 1.13 लाख करोड़ रुपए रहा था। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। खासकर इसलिए भी क्योंकि 24 मार्च तक सभी बिजनेस एक्टिविटी सुचारु रूप से चल रहे थे। केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था।

हालांकि, मार्च की शुरुआती दिनों में ही कोविड-19 की वजह से आर्थिक गति​विधियां धीमी होने लगीं थी। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग और आयात-निर्यात पर इसका असर देखने को मिला था।

ई-वे​ बिल में भारी गिरावट
सामानों के ट्रांसपोर्ट पर लगने वाला ई-वे बिल में मार्च के दौरान 30 फीसदी तक कमी देखने को मिली, जोकि अब मार्च में घटकर 80 फीसदी तक फिसल चुका है। बता दें कि एक राज्य से दूसरे राज्य में 50,000 रुपए से अधिका का सामान एक्सपोर्ट करने पर ई-वे​ बिल की जरूरत होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News