UPI यूजर्स के लिए बड़ी राहत, अब बड़े भुगतान एक क्लिक में, जानिए क्या-क्या बदला?
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 10:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी राहत आई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 15 सितंबर 2025 से बड़े लेनदेन की सीमा 5 लाख रुपए बढ़ा दी है। अब वेरिफाइड मर्चेंट्स को शेयर बाजार निवेश, बीमा प्रीमियम, क्रेडिट कार्ड बिल या लोन EMI जैसे भुगतान के लिए एक दिन में 10 लाख रुपए तक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिलेगी।
हालांकि, पर्सन-टू-पर्सन लेनदेन की सीमा पहले की तरह 1 लाख रुपए प्रतिदिन ही रहेगी। नई सुविधा का मकसद है कि लोगों को बड़े भुगतान करने के लिए बार-बार छोटे-छोटे लेनदेन न करने पड़ें और पेमेंट प्रोसेस आसान व तेज हो सके।
इसके तहत....
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट: अब प्रति ट्रांजैक्शन सीमा 5 लाख रुपए और दिनभर की अधिकतम सीमा 6 लाख रुपए।
लोन व EMI भुगतान: प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपए और एक दिन में 10 लाख रुपए तक का भुगतान।
ट्रैवल बुकिंग: एक बार में 5 लाख रुपए तक की लेनदेन सीमा।
PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे ऐप्स पर यूजर्स को यह नई लिमिट मिलेगी। हालांकि ऐप्स की डेली/प्रति घंटे की लिमिट पहले जैसी ही रहेगी।