Big news: चीन का अमेरिका पर पलटवार, लगा दिया 34% एक्स्ट्रा टैरिफ

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चीन ने शुक्रवार को अमेरिका पर पलटवार करते हुए वहां से आयातित सभी उत्पादों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी निर्यात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले के जवाब में किया गया है। 

ये शुल्क 10 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा व्यापारिक साझेदारों पर ‘जवाबी शुल्क' लगाए जाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत दर्ज कराई है। 

इतना ही नहीं चीन ने यह भी कहा कि वे अमेरिका से आने वाले मेडिकल सीटी एक्स-रे ट्यूबों की जांच शुरू करेंगे और दो अमेरिकी कंपनियों से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर रोक लगाएंगे।

चीन ने उठाया बड़ा कदम

इसके अलावा चीन ने कहा कि वह 11 अमेरिकी कंपनियों को अपनी 'अविश्वसनीय संस्थाओं' की लिस्ट में शामिल कर रहा है, जो उन्हें चीन में या चीनी कंपनियों के साथ व्यापार करने से रोकती हैं। इतना ही नहीं, चीन ने बेशकीमती गैडोलीनियम और यिट्रियम समेत कुछ अन्य धातुओं के निर्यात पर भी सख्ती बरतने का संकेत दिया है। खास बात यह है कि इन सभी धातुओं का खनन चीन में सबसे ज्यादा किया जाता है। इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कारों से लेकर स्मार्ट बमों तक हर चीज में होता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News