Big change in billionaires list: अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा बदलाव, जुकरबर्ग को किसने पछाड़ा, जानें कौन है No.1 पर?
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन अब ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग तीसरे नंबर पर आ गए हैं। दोनों की नेटवर्थ लगभग 251 अरब डॉलर है लेकिन दशमलव अंशों में एलिसन आगे निकल गए हैं।
AI स्टॉक्स से उछला एलिसन का भाग्य
एलिसन की संपत्ति में मंगलवार को 4.71 अरब डॉलर की बढ़त आई, जबकि जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 3.59 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई। यह उछाल Oracle के शेयरों में भारी तेजी की वजह से आया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी के चलते हुआ है। सिर्फ तीन महीनों में Oracle के शेयर 90% से ज्यादा बढ़े हैं।
मस्क अब भी शीर्ष पर
एलन मस्क 357.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।
Oracle की कमाई में जबरदस्त उछाल
Oracle ने हाल के महीनों में क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़े अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं और OpenAI जैसी कंपनियों को सेवा देने के लिए डेटा सेंटर तैयार कर रही है। FY26 के लिए कंपनी ने और बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया है।
दान में देंगे संपत्ति
लैरी एलिसन ने कहा है कि वे अपनी अधिकतर संपत्ति "एलिसन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी" को दान करेंगे, जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर हेल्थ, एनर्जी और AI जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है।