बीबा फैशन ने सेबी के पास IPO के लिए आवदेन किया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्लीः वारबर्ग पिंकस और फेयरिंग कैपिटल द्वारा समर्थित बीबा फैशन ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 90 करोड़ रुपए के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रवर्तक और मौजूदा निवेशक 2.77 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे। 

ओएफएस के तहत प्रवर्तक मीना बिंद्रा 37.52 लाख इक्विटी शेयरों और निजी इक्विटी निवेशक वारबर्ग पिंकस समर्थित हाईडेल इंवेस्टमेंट और फेयरिंग कैपिटल इंडिया इवॉल्विंग फंड क्रमशः 1.84 करोड़ शेयरों और 55.86 लाख शेयरों की पेशकश करेंगे। ताजा निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News