एनएचडीसी ने सरकार को सौंपा 195.87 करोड़ रुपए का लाभांश चेक

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 03:50 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश की अग्रणी जल विद्युत उत्पादन कंपनी एनएचडीसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 195.87 करोड़ रुपए का लाभांश चेक सौंपा। आधिकारिक तौर पर यहां बताया गया कि एनएचडीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक निदेशक धीमान पारीजा ने कंपनी के लाभांश का 195.87 करोड़ रुपए का चेक गुरवार को मुख्यमंत्री चौहान को सौंपा।

एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा वित्त वर्ष 2015-16 के लाभांश के रूप में यह राशि राज्य शासन को दी गयी। एचएचडीसी लिमिटेड, एनएचपीसी एवं मध्यप्रदेश शासन का संयुक्त उपक्रम है, जिसे वर्ष 2009 के पूर्व में नर्मदा हाइड्रोइलैक्ट्रिक डेवेलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

इस निगम की स्थापना एक अगस्त 2000 को भोपाल स्थित निगम मुख्यालय के  साथ की गई थी। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में जल और अन्य परम्परागत एवं गैर परम्परागत संसाधनों का समग्र विकास कर विद्युत उत्पादन करने का है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News